शिक्षा विभागीय समाचार™✅
February 14, 2025 at 02:45 AM
*`37 शिक्षकों को मिलेगी नियुक्ति`* बीकानेर प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 में चयनित अध्यापक लेवल प्रथम एवं द्वितीय के 37 अभ्यर्थियों के खेल प्रमाण पत्र जांच में सही पाए गए है। अब इन्हें नियुक्ति देने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को आदेश दिए गए है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बताया कि संबंधित जिला परिषदों को जांच में सही पाए लेवल प्रथम के 24 तथा लेवल द्वितीय के 13 अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के लिए कहा है। इस भर्ती में पेश किए गए खेल प्रमाण पत्रों की जांच निदेशालय स्तर पर कराने तक नियुक्ति रोकी गई थी। निदेशालय ने खेल फेडरेशन से प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया। इसमें सही मिलने वालों की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। https://whatsapp.com/channel/0029Va9Gx4cIHphHhd7zdX45/12842

Comments