Dipesh Jangid Jhunjhunu
February 11, 2025 at 04:15 AM
आज प्रॉमिस डे हैं.... हमें भी प्रॉमिस करना हैं अब अपने माँ बापू से कि इस वर्ष हम उनकी फ़िक्र को फक्र मे बदलेंगे....इसलिए आज से मेहनत करनी हैं और जल्दी अब कामयाब होना हैं....प्रॉमिस करो अपने पापा से कि अब ज्यादा दिन आपको मेहनत नहीं करने दुगा....या तो आप आज के दिन अपनी प्रिय वस्तु का त्याग करदो वरना फिर कल अफ़सोस करना की गलती हो गयी थी मुझसे उस वक़्त...और ये आशिकी बाद मे निभा लेना, और प्रण लेना कि अब जिससे भी मोहबत होंगी exam बाद ही होंगी,माँ बाप से बड़ा कोई मोटिवेशन नहीं हैं इसलिए आज से ही मुझे मशगुल होना है किताबी दुनिया मे जो मेरे पापा की रक्त से सिंचित मेहनत से लुटाई गयी जिंदगी का कर्ज उतार पायेगी.... ये वादा करो तुम ❤️❤️
❤️ 👍 🙏 😂 56

Comments