🌾Kisan Chennal🪴
February 6, 2025 at 02:22 AM
*मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में, किसानों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की दिशा में, एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। एग्रीस्टैक योजना में किसान रजिस्ट्री प्रोजेक्ट को, सम्पूर्ण राजस्थान में लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत राज्य के सभी जिलों में, 5 फरवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर, तीन दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा।* *#हर_घर_खुशहाली* *#आपणो_अग्रणी_राजस्थान*

Comments