CP Joshi
February 16, 2025 at 09:27 AM
"हमारे विद्यालयों में तैयार हो रहा है, देश का भावी वैज्ञानिक विचार"
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के द्वारा भारत की वैज्ञानिक प्रतिभा को उभार कर राष्ट्रीय स्तर पर लाने के उद्देश्य से देशभर में आयोजित होने वाले इंस्पायर अवार्ड् मानक के तहत आज संसदीय क्षेत्र #चित्तौड़गढ़ के राउमावि सेंती, में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड्स-मानक प्रदर्शनी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर देश के भावी भविष्य हमारे प्रतिभावना छात्र छात्राओं से संवाद कर उनको उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
#inspireaward
#chittorgarh
🙏
❤️
👍
17