Kailash Vijayvargiya

16.3K subscribers

Verified Channel
Kailash Vijayvargiya
February 15, 2025 at 09:28 AM
आज धार में जिला अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित स्नेह सम्मेलन में सहभागिता कर स्वजनों से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर संघ की प्रतिष्ठित पुस्तिका "विधि वैभव" का विमोचन कर न्यायिक प्रकाश की इस धारा को और समृद्ध करने का अवसर मिला। सम्मेलन में उपस्थित विद्वान अधिवक्ताओं संग विचार-विनिमय कर विधि एवं न्याय के पवित्र दायित्वों पर चर्चा हुई, जिससे यह स्नेहिल संगम और भी मधुर बन गया। कार्यक्रम न्यायाधीश श्री संजीव अग्रवाल जी, संभागायुक्त श्री दीपक सिंह जी, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री हितेश ठाकुर जी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गणों की उपस्थिति रही।
🙏 ❤️ 👍 12

Comments