सिदो-कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका
January 27, 2025 at 11:38 AM
आवश्यक सूचना निदेशानुसार यू.जी. सत्र 2022-26 के सेमेस्टर-1 अथवा सेमेस्टर-2 के अनुत्तीर्ण / प्रमोटेड छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे आगामी नियमित (Regular) सेमेस्टर के साथ ही परीक्षा फॉर्म भरेंगे एवं परीक्षा में सम्मिलित होंगे। निम्न तालिका के अनुसार छात्र परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं- नोट :- 1) यू.जी. सत्र 2022-26 के अनुत्तीर्ण / प्रमोटेड विद्यार्थियों के लिए कोई विशेष परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी, उन्हें नियमित परीक्षा के साथ-साथ अपने बैकलॉग पेपर भी अन्य सत्र के नियमित परीक्षा के साथ क्लियर करने होंगे। 2) यू.जी. सेमेस्टर-2, सत्र 2023-27 के लिए परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है, जिसमें सत्र 2022-26 के फेल / प्रमोटेड छात्र भी फॉर्म भर सकते हैं। 3) जल्द ही यू.जी. सेमेस्टर-1, सत्र 2024-28 के लिए परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा, जिसमें सत्र 2022-26 के अनुत्तीर्ण / प्रमोटेड छात्र भी फॉर्म भर सकते हैं। 4) यदि सत्र 2022-26 को कोई विद्यार्थी किसी अन्य आगामी सेमेस्टर में फेल / प्रमोटेड होता है, तो उसे उसी सेमेस्टर की अगली नियमित परीक्षा में सम्मिलित होना होगा तथा अपने अनुत्तीर्ण पेपर को उत्तीर्ण करना होगा। ▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰ Join ‌➪➤https://whatsapp.com/channel/0029Va6WNUcGzzKbNwxHxa1p

Comments