✍️ 𝘿𝙀𝙀𝙉𝙄 𝙍𝘼𝙃𝙉𝙐𝙈𝘼𝙄 📚
January 20, 2025 at 11:50 AM
https://Wa.me/+919454051611
*इंसानी नफ़्सियात (psychology) में ख़ौफ़नाक हद तक तज़ाद (Difference) के बारे में जापानी अदाकार हिरोयुकी सनाडा कहते हैं:*
* हम में से कितने ऐसे लोग हैं जो घर में स्विमिंग पूल चाहते हैं, जबकि जिन लोगों के घरों में मौजूद है, वे मुश्किल से इसका इस्तेमाल करते हैं।
* वे लोग जिन्होंने अपने किसी अज़ीज़ को खो दिया है, हर घड़ी अपने प्यारे खोने का गहरा दुख महसूस करते हैं, जबकि दूसरे अपने ज़िंदा रिश्तेदारों के बारे में अक्सर शिकवा-करते नजर आते हैं।
* जिसके पास जीवन साथी नहीं है, वह शिद्दत से एक हमसफर की ख़्वाहिश और तलाश करता है, लेकिन जिसके पास एक साथी है, वह उसकी तारीफ़ ही नहीं करता और उसकी मौजूदगी की एहमियत को तस्लीम ही नहीं करता।
* एक भूखा शख्स रोटी के एक लुकमे के बदले अपना सब कुछ दांव पर लगा देगा, जबकि जिसका पेट भरा रहता है, वह अपने खाने के ज़ायके की शिकायत करता रहता है।
* जिसके पास गाड़ी नहीं है, वह हमेशा इसकी तलाश में रहता है... और जिसके पास गाड़ी है, वह उससे बड़ी गाड़ी की फिक्र में हलकान हुआ जाता है।
बेहतर से बेहतरीन की जस्तजू में `हमेशा याद रखने वाली बात यह है कि ख़ुशी की कुंजी शुक्रगुज़ार होना है` और हमारे पास जो कुछ है, उस पर ग़ौर-ओ-फिक्र करना और यह समझना कि इसी दुनिया में कहीं कोई इन चीज़ों के बदले सब कुछ देने को तैयार है, जो हमारे पास पहले से मौजूद हैं लेकिन हम उनकी क़द्र नहीं करते।
#मनकूल
❤️
👍
💯
😢
👌
🥹
49