✍️ 𝘿𝙀𝙀𝙉𝙄 𝙍𝘼𝙃𝙉𝙐𝙈𝘼𝙄 📚
January 21, 2025 at 12:14 PM
दीनी रहनुमाई ग्रुप के लिए मेसेज कीजिए 👇 https://Wa.me/+919454051611 *ईमान का तकाज़ा* हज़रत मौलाना अली मियां नदवी यतीमिया रहमतुल्लाह अलैह ने फ़रमाया: हमारे ईमान का तकाज़ा ये है कि बच्चे की फ़ाक़ा-कशी, बच्चे के पास कुछ न होना, उसकी जेब का खाली होना और हर तरह की इज़्ज़त और दौलत से महरूम होना गवारा हो और शुकर के साथ गवारा हो, पर ये गवारा न हो कि ईमान की दौलत से महरूम हो जाए, वो इरतिदाद के रास्ते पर पड़ जाए। मुसलमान की शान तो ये है कि अगर वो ख्वाब में देख ले कि उसका बच्चा ईमान से महरूम होकर दुनिया में चल-फिर रहा है, खा-कमा रहा है तो सोते-सोते उसकी चीख़ निकल जाए। लोग पूछें कि क्या बात है, खैरियत है? तो वो कहे, मैंने ख्वाब में ये देखा कि मेरा बच्चा वक़्त का बहुत बड़ा सर्मायादार, ओहदेदार बन गया लेकिन ईमान से महरूम है। (तकबीर मुसलसल) *ब-शुक्रिया मजलिस अहले इसलाम*
❤️ 👍 💯 ❤‍🩹 👌 😂 34

Comments