शिक्षा न्यूज़ बिहार✅
February 14, 2025 at 04:35 AM
*🌅1 Year B.Ed/M.Ed कोर्स Eligibility:* हर कोई नहीं कर सकता 1 साल का बीएड कोर्स, NCTE ने बताई जरूरी योग्यता
भारत की टीचर एजुकेशन पॉलिसी में बड़ा बदलाव लागू हो रहा है। हाल ही में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने घोषणा की कि देश में एक साल का बीएड और एमएड कोर्स फिर से शुरू किया जा रहा है। यह कोर्स शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू होगा।
*1 Year B.Ed के लिए जरूरी योग्यता*
हर कोई इस कोर्स में एडमिशन नहीं ले सकेगा। इसके लिए कुछ विशेष शर्तें लागू होंगी:
1. चार साल का ग्रेजुएशन (4-Year UG Program) किया हो या
2. तीन साल का ग्रेजुएशन करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन (PG/Master’s Degree) किया हो।
अगर कोई सिर्फ 3 साल का ग्रेजुएशन कर चुका है और पीजी नहीं किया है, तो वह सिर्फ 2 साल के बीएड कोर्स के लिए पात्र होगा।
*1 Year M.Ed कोर्स*
यह कोर्स फुल-टाइम, रेगुलर मोड में संचालित होगा।
*2 साल का एमएड कोर्स*
यह उन लोगों के लिए रहेगा, जो नौकरी के साथ एमएड पूरा करना चाहते हैं।
❤️
👍
5