राजस्थान शिक्षा विभाग
February 11, 2025 at 02:01 AM
. *जय श्री राम* *मंगलवार, 11 फरवरी 2025 के मुख्य समाचार* 🔸मणिपुर में 10 दिन के अदंर सरकार नहीं बनीं तो लगेगा राष्ट्रपति शासन : सूत्र 🔸Breaking News: पंजाब में बड़ी गिनती में बम मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने सील किया पूरा इलाका 🔸J&K में दिखी आतंकियों की हलचल, Action Mode में सैनिक, इलाका किया Seal 🔸'फलस्तीनियों को अपनी जमीन पर लौटने का हक नहीं..', 'गाजा प्लान' पर डोनाल्ड ट्रम्प की दो टूक 🔸ममता ने बंगाल विस चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना को खारिज किया 🔸"आप रोबोट नहीं हो, असफलताओं को अपना शिक्षक बनाइए..." PM Modi ने छात्रों को दिया परीक्षा में सफल होने का अचूक मंत्र 🔸प्रयागराज महाकुंभ में हर घंटे आ रही 8 हजार गाड़ियां, ट्रैफिक व्यवस्था हुई बेहाल 🔸पेरिस पहुंचे PM मोदी को दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर, AI शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा, मैक्रों संग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता 🔸हमास ने बंधकों की रिहाई पर अचानक मारी पलटी, भड़के इजरायल ने सेना को दे दिए आदेश 🔸ट्रंप के गाजा प्लान को लेकर पाक से सऊदी तक खलबली, आपात बैठक करेंगे मुस्लिम देश 🔸जब सिंहासन डोलता है तो किसी को पता नहीं चलता.. बृजभूषण शरण सिंह का AAP पर बड़ा हमला 🔸बीजापुर एनकाउंटर में मारे गए 31 नक्सलियों में 5 पर था 25 लाख रुपए का इनाम 🔸दिल्ली: बस की सीट पर खाना गिरने पर ड्राइवर-कंडक्टर हुआ नाराज, पीट-पीटकर की यात्री की हत्या 🔸केंद्र बोला- भारतीय सेना की 10,249 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण:रक्षा भूमि पर अतिक्रमण के मामले में यूपी सबसे आगे, MP का नंबर दूसरा 🔸महाराष्ट्र में GB सिंड्रोम से 7वीं मौत:37 साल के युवक की जान गई; एक्टिव केस 192 पर पहुंचे, इनमें 48 ICU और 21 वेंटिलेटर पर 🔸महबूबा की बेटी के 2 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर सस्पेंड:नजरबंद होने के बावजूद कठुआ पहुंची थीं इल्तिजा; बोलीं- ये उमर सरकार का अन्याय 🔸बिजनेसमैन नाना को नाती ने 70 बार चाकू मारा:हैदराबाद में 500 करोड़ की प्रॉपर्टी के विवाद में हत्या, अमेरिका से पढ़कर लौटा था 🔸India Got Latent शो में अश्लीलता पर बवाल, असम में इलाहाबादिया समेत 5 पर FIR, सांसद भी गुस्से में 🔹मैरी कॉम, साइना नेहवाल और लिएंडर पेस नई खेल विशेषज्ञ सलाहकार समिति में *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!* जय हो🙏

Comments