उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बुलंदशहर/बेसिक शिक्षा परिवार🙏
February 6, 2025 at 03:44 AM
UDISE UPDATE
*सभी कक्षाध्यापक ध्यान दें*
UDISE पोर्टल पर बच्चों की प्रोफाइल में ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट प्रत्येक बच्चे की अनिवार्य रूप से अपडेट करें। अब से पहले आपके द्वारा जिन बच्चों का Under Investigation जो अपडेट किया गया था उस ऑप्शन को हटा दिया गया है क्योंकि किसी भी पैथोलॉजी लैब में ब्लड ग्रुप रिपोर्ट देने के लिए निर्धारित समय सीमा है।
अब वास्तविक रिपोर्ट प्रत्येक बच्चे की अनिवार्य रूप से अपडेट करें ताकि बच्चे की प्रोफाइल पूर्ण हो जाए। ब्लड ग्रुप ऑप्शन को आने वाले समय में लॉक कर दिया जाएगा अत: सही ब्लड रिपोर्ट ही प्रत्येक बच्चे की अपडेट करें।