उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बुलंदशहर/बेसिक शिक्षा परिवार🙏
February 8, 2025 at 04:21 AM
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨 *07.02.2025* *Today's Task* *All BEO/ARP/SRG/HM/AT/SM* 👉विद्यालय के शत प्रतिशत छात्रों की APAAR आईडी जनरेट करने का कार्य पूर्ण करें। 👉17 फरवरी 2025 से कक्षा 1,2 के छात्रों का निपुण आकलन/डायट लेड असेसमेंट किया जाना है, तैयारी आज से ही प्रारंभ कर दें, आकलन निपुण लक्ष्य एप से नवीन लक्ष्य आधारित प्रश्नों द्वारा किया जाएगा, समस्त बच्चों को प्रतिदिन निपुण लक्ष्य एप से अभ्यास कराएं। 👉निपुण आकलन के संबंध में अभिभावकों को अवगत कराएं, एवं बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रयास करें। 👉 निपुण लक्ष्य एप अपडेट कर लें, समस्त बच्चे प्रदर्शित न होने की दशा में विद्या समीक्षा केंद्र को अवगत कराएं। 👉 राज्य पुरस्कार हेतु आवेदन करने के इच्छुक शिक्षक 15 फरवरी 2025 तक पोर्टल पर अपना आवेदन अवश्य जमा कर दें। 👉 ARP/SRG यूनिक सपोर्टिव सुपरविजन करें। विजिट के दौरान निपुण आकलन/डायट लेड असेसमेंट के बारे में शिक्षकों को अवश्य अवगत कराएं। *BSA,Bulandshahr*

Comments