ESIC
February 11, 2025 at 06:40 AM
टेक्नोलॉजी के नए स्तर के साथ, ईएसआईसी सेवाएं पहले से कहीं अधिक सुगम और प्रभावी हो गई हैं। हमारे आईटी सिस्टम के अपग्रेडेशन के साथ, पंजीकरण, अंशदान जमा करने और दावे (ऑनलाइन क्लेम) प्रसंस्करण की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है। साथ ही, धन्वंतरि अस्पताल सूचना प्रणाली के उपयोग में 40% से अधिक की वृद्धि हुई है, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं और प्रभावी बन गई हैं। ईएसआईसी के इस डिजिटल परिवर्तन लाभ उठाने के लिए www.esic.gov.in पर जाएं ! #esic #digitalindia #smarthealthcare
👍 🙏 2

Comments