LNMU DARBHANGA
February 7, 2025 at 10:40 AM
*पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में नामांकित सभी छात्र छत्राओं को सूचित किया जाता है कि परीक्षा फार्म भरने की तिथि एवं परीक्षा होने की प्रस्तावित तिथि जारी कर दिया गया है परीक्षा फार्म दिनांक 11-02-2025 से 16-02-2025 तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकते है तथा विलंब शुल्क के साथ दिनांक 17-02-2025 से 18-02-2025 तक परीक्षा फार्म भर सकते है परीक्षा फार्म भरते समय किसी प्रकार की गलती होती है तो दिनांक 19-02-2025 तक सुधार कर सकते है परीक्षाहोने की प्रस्तावित तिथि दिनांक 27-02-2025 है।*
👍 1

Comments