INC-Assam

15.3K subscribers

Verified Channel
INC-Assam
January 24, 2025 at 04:33 AM
*दलितों का सबसे बड़ा दुश्मन है केजरीवाल.......सिर्फ वोट के लिए लेता है बाबा साहेब का नाम* *केजरीवाल इस देश का सबसे बड़ा दलित विरोधी और सामंती नेता है। ये वोट लेने के लिए आंबेडकर जी के नाम का भले इस्तेमाल करता है, मगर इसकी सरकार आंबेडकर जी के वंशजों का शोषण और अपमान करती है। केजरीवाल खुद आंबेडकर जी के विचारधारा को मानने वाले लोगों और नेताओं को परेशान करता है।* 👉केजरीवाल पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने सैलरी देने का वादा करता है, मगर बौद्ध भिक्षुओं और वाल्मीकि समाज के पुजारियों को ठेंगा दिखा देता है। क्योंकि ये दलितों के भावनाओं को कुछ समझता ही नहीं। ➡️ये वही केजरीवाल है जो अपने दलित मंत्री राजेंद्र पाल जी से केवल इसलिए जबर्दस्ती इस्तीफा ले लेता है, क्योंकि उन्होंने अपने लोगो के साथ आंबेडकर जी के 22 शपथ को मंच से बोला था। ➡️ये वही केजरीवाल है जो दलितों के हित में एक भी काम नहीं करता और दलित कल्याण फंड का हजारों करोड़ रूपये डकार लेता है। जब उसके इस काले कारनामें का विरोध इसके दलित मंत्री राजकुमार आनंद करते हैं तो उन्हें केजरीवाल गाली देकर जान से मारने की धमकी देता है, उनका शोषण करता है। ➡️ये वही केजरीवाल है जिसने कहा था कि सफाई के दौरान अगर किसी वाल्मीकि समाज के व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो उसे 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा, लेकिन 10 साल मुख्यमंत्री रहने के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं किया। ➡️ये वही केजरीवाल है जिसकी सरकार ने दिल्ली के हजारों गरीबों और दलित अंबेडकर वादियों को आंबेडकर जी के जन्मस्थल महू एवं बौद्धों को बोधगया भेजने से साफ मना कर दिया। जबकि इसने बाकी लोगों को उनके जगहों पर भेजा। दलितों और बौद्धों के साथ ऐसा भेदभाव पहले किसी ने नहीं किया था। ➡️ये वही केजरीवाल है, जो 60 फीसदी से अधिक दलितों और बोद्धों का वोट लेने के बाद भी उनके समाज के एक भी नेता को अपने टॉप कैबिनेट में जगह नहीं देता। ➡️आप खुद ध्यान दीजिए कि केजरीवाल के इर्द-गिर्द जो भी नेता होते हैं, उनमें एक भी दलित या बोद्ध समाज का नेता नहीं होता। आखिर क्यों ? ➡️ये वही केजरीवाल है, जो दिल्ली में घर-घर शराब के ठेके खोलकर दलितों, बोद्धों और गरीबों के परिवार को तबाह कर देता है। दलितों के मेहनत और मजदूरी के पैसे उनके बच्चों की शिक्षा और भविष्य की जगह दारू में बर्बाद हो जाता है। ये केजरीवाल की दलितों के प्रति खतरनाक साजिश का हिस्सा है। *दलितों और बौद्धों के प्रति केजरीवाल की नफरत को पूरा देश जान चुका है। अगर अबकी बार केजरीवाल गलती से भी जीत गया तो समझिए दलितों और बोद्धों का जीना हराम कर देगा। इसलिए अब दिल्ली के दलित और बोद्ध समाज के लोगों को दिमाग से काम लेना पड़ेगा, अपने अपमान का बदला लेने के लिए केजरीवाल को उसकी औकात याद दिलानी पड़ेगी।*
❤️ 1

Comments