खबरनामा सबसे तेज न्यूज
February 15, 2025 at 12:07 AM
Geopolitics में भारत की रुतबे का इससे बड़ा और कोई उदाहरण नहीं मिल सकता, जब राष्ट्रपति भवन White House में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हुई.
जब अमेरिकी राष्ट्रपति से एक भारतीय पत्रकार ने पुछा कि मोहम्मद यूनुस को सत्ता में लाने के लिए बांग्लादेश में शासन परिवर्तन ऑपरेशन पर जो बिडेन प्रेसीडेंसी के दौरान अमेरिकी डीप स्टेट की भागीदारी के बारे में पूछा, तब डोनाल्ड ट्रम्प ने वहां एक चौंकाने वाली बातें कहकर सभी डीप स्टेट के आंतकी रहनुमाओं में सनसनी फैला दी. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा मैं बांग्लादेश को प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी पर छोड़ दूंगा, वह जो भी करेंगे अमेरिका उनके साथ खड़ा है. मित्रों, यह कोई छोटी-मोटी बात नहीं है. जो कोई कूटनीतिकी भाषा समझ सकता है, वह इस बात को समझ सकता है कि, डोनाल्ड ट्रंप की यह बातें कितनी महत्वपूर्ण है. और भारत यहां आतंकी यूनुस के खिलाफ आगे क्या क्या कर सकता है.
*ब्रेकिंग न्यूज़, वायरल वीडियोस और अपने देश राज्यो में होने वाले इवेंट्स के बारें में जानने के लिए ज्वॉइन करें हमारा न्यूज़ ग्रुप👇🏻👇🏻👇🏻*
देश, दुनिया की खबरों के लिए join करें
https://whatsapp.com/channel/0029Va4jfPB2P59cjHu9gQ0J
आप सभी ग्रुप मेंबर्स से requst है ये लिंक अपने सभी groups में sent करें....,
😂
1