Tikaram Jully
February 7, 2025 at 12:50 PM
मुख्यमंत्री जी यह सच है कि हम आपको कल तक भोला आदमी ही मानकर चल रहे थे परन्तु आज पता चला कि आपको जासूसी एवं फोन टैपिंग का शौक है। जब आपका अपने कैबिनेट मंत्रियों के प्रति ये रवैया है तो राज्य में आपसे असहमति रखने वाले आम नागरिकों की क्या स्थिति होगी। जो मीडिया चैनल आपकी सच्चाई उजागर करेंगे उनकी आप क्या स्थिति करेंगे।
वास्तव में आज आपका असली चेहरा सामने आ गया। ऐसा लगता है कि आपका लोकतंत्र में विश्वास ही नहीं है।
संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबासाहब अंबेडकर का अपमान किया और आज राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सदन में गांधी जी का अपमान किया। गांधी जी द्वारा बताए गए 7 पापों में से एक सिद्धान्त विहीन राजनीति है जो मुख्यमंत्री जी कर रहे हैं। जासूसी करना, फोन टैपिंग करना उसी का हिस्सा है।
https://x.com/TikaRamJullyINC/status/1887846129808584857?t=C3ZnkA37mLWHlPOWCBDxAw&s=19
👍
❤️
🙏
😮
16