🚩हिंदू युवा वाहिनी 🚩
February 14, 2025 at 04:54 PM
*पुलवामा में RDX कहां से आया ?* *कुंठित मानसिकता वाले लोग उस आतंकवादी हमले को बीजेपी को साजिश साबित करने के चक्कर में ये सवाल करते रहते हैं और अपने विरोध के चक्कर में वो खुद भूल जाते हैं के जांच बीजेपी नहीं करती । अपने देश की सुरक्षा एजेंसी ही करती है । आर्मी से जुड़े अधिकारी की देखरेख में ही सब होता है तो क्या तुम ये कहना चाहते हो के वो सब देशद्रोही हे जो सच्चाई को छुपा रहे है ?* आज 2021 में मेरे एक दोस्त जो अपने देश की सुरक्षा में ही लगा हुआ है उसने ये जानकारी दी थी और मैने तब भी पोस्ट की थी और आज फिर से पोस्ट कर रहा हु ताकि जो पूछते हैं के कोई पकड़ा ही नहीं गया उनको जवाब मिले । अब पुरानी पोस्ट 25 अगस्त 2020 के दिन NIA ने जम्मू की स्पेशल कोर्ट में ये चार्जशीट फाइल की थी इस चार्जशीट के मुताबित इसमें कुल मिलाकर कई आरोपी हे जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों के ही लोग हैं जांच में इतने लोगों को भारत में पकड़ा गया 1) शकीर सबीर 2) इंशा जहां 3 ) पीर तारीक अहमद शाह 4 ) वैज उल इस्लाम 5 ) मोहम्मद अब्बास 6 ) बिलाल अहमद 7 ) मोहम्मद इकबाल इतने लोगों को सेना ने 72 हूरों के पास भेज दिया 1) मुहम्मद उमर फारूक 2 ) मुहम्मद कामरान अली 3 ) सज्जाद अहमद भट्ट 4 ) मुदस्सिर अहमद खान 5 ) कारी यासिर सज्जाद अहमद भट्ट ने हमले में इस्तमाल की ईको गाड़ी खरीदी थी मुख्य आरोपी मोहम्मद उमर फारूक जम्मू - सांबा बोर्डर पर से भारत में घुसा था हमले में इस्तमाल हुआ RDX सांबा , कठुआ बोर्डर पर से 2018 से ही अलग अलग आतंकवादी द्वारा छोटी छोटी मात्रा में इकट्ठा किया गया था बॉर्डर पार करवा के RDX अलग अलग जगहों पर छुपाया गया था उसे हमले से पहले एक नीयत जगह पर इकट्ठा किया गया था फरवरी के पहले हफ्ते में मोहम्मद उमर फारूक, समीर अहमद डार, आदिल अहमद डार और शकीर बसीर ने RDX , कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट,जिलेटिन सटीक और एल्यूमिनियम पावडर का उपयोग कर के IED बनाया था । ये पोस्ट हे मेरी 2021 की , इसके बाद तो कइयों को ठोक दिया होगा सेना ने पर हरेक चीज हमे बताई नहीं जाती और इसी का फायदा उठा के सरकार विरोधी अपनी मनसा पूरी करने के लिए सेना पे ही सवाल उठाने लगते हैं तो जो बोले के RDX कहां से आया ये अबतक पता नहीं चला उसे ये दिखाना के तुझे ही नहीं पता है सेना ने तो कब के सुलटा भी दिए उनको
👍 🙏 ❤️ 😢 😮 9

Comments