mukesh Bhai 👑
February 13, 2025 at 10:10 AM
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक अजब-गजब मामला देखने को मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में साउथ अफ्रीका टीम में खिलाड़ियों की कमी पड़ गई है। ऐसी स्थिति में टीम के फील्डिंग कोच को मैदान पर उतरना पड़ गया। 🏏🏐 फैंस को जैसे ही ये पता लगा साउथ अफ्रीकी कोच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच..... यह मुकाबला लाहौर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।दरअसल न्यूजीलैंड की पारी के 37वें ओवर में साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु को मैदान पर देखा गया। 🏏🏐 कोच के तौर पर वांडिले ग्वावु फील्डिंग करने को मजबूर हो गए। ऐसे में वांडिले ग्वावु का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही अब एक बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर ऐसी क्या..... मजबूरी थी कि टीम के कोच को फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरना पड़ा। 🏐🏏 पाकिस्तान दौरे पर त्रिकोणीय सीरीज के लिए आई साउथ अफ्रीका की टीम ने सिर्फ 12 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान किया गया था। टीम के कई खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टी20 लीग में व्यस्त थे। ऐसे में ....उपलब्धता नहीं होने के कारण साउथ अफ्रीका की टीम ने सिर्फ 12 खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान पहुंची, जिसमें 6 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं। 🏏🏐 यही कारण है कि कोच वांडिले ग्वावु को जरूरत पड़ने पर फील्डिंग के लिए आना पड़ गया है।हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को खेलने जाने वाले मुकाबले के लिए हेनरी क्लासेन और केशव महाराज जैसे खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ जाएंगे। 🏐🏏 इसके अलावा और भी बचे हुए खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के स्क्वाड में शामिल हो गए हैं। इस त्रिकोणीय सीरीज के बाद टीम को पाकिस्तान की मेजबानी में ही चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है।

Comments