श्री राजेश्वर भगवान पावन तीर्थ धाम, शिकारपुरा
February 13, 2025 at 03:37 AM
संत श्री राजाराम जी युवा जागृति मंच के पदाधिकारी गुरु भक्त और समाज सेवी पुत्रों द्वारा प्रथम बार गुरु महाराज श्री श्री 1008 श्री राजाराम जी महाराज के उपदेशों (गुरुवाणी) की पालना में नशामुक्त सातरवाड़ा की बैठक रख कर समाज हित में की पहल। सभी समाज हितेषी महानुभावों को अवगत करते है कि पाली जिले के रोहट तहसील के ग्राम हारावास में मौनी अमावस्या 29.01.2025 को स्व. श्रीमती गंगा देवी W/o स्व. श्री विरदा राम जी सीह का देवलोकगमन हो गया हरि ईच्छा प्रबल है। गंगा मां की दिवंगत आत्मा को शत शत नमन करते हुए सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हे गुरु भक्त सज्जन महानुभावों हमे ज्ञात हुआ है कि स्व. गंगा मां के छः पुत्र जिसमे श्रीमान भल्ला राम जी, श्रीमान करना राम जी, स्व. श्री अणदा राम जी, श्रीमान बाला राम जी (SSRYJM पदाधिकारी), श्रीमान पप्पू राम जी और सबसे छोटे पुत्र श्रीमान नरसिंह राम जी (प्रबंधक शिकारपुरा आश्रम) आप सभी पुत्रों ने अपनी माता जी के देहावसान उपरांत संपूर्ण सातरवाड़ा नशा मुक्त रखने का प्रस्ताव अपने बंधु बांधवों और ग्रामवासियों के समक्ष रखा जिसमें मातृ शक्ति (घर परिवार की माताएं, बहुएं बेटियों) द्वारा विशेष रूप से आग्रह किया गया कि हमारे माता जी के संपूर्ण सातरवाडा की बैठक को नशामुक्त रखा जाए फलस्वरूप सभी बंधु बांधवों और ग्रामवासियों ने पूर्ण मनोयोग से इस गुरु भक्त परिवार की सात्विक मनसा को गुरु महाराज श्री राजेश्वर भगवान के आदेश, उपदेश और गुरुवाणी मान कर स्वीकार कर घर, परिवार, ग्राम और समाज के समक्ष एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर बहुत ही नेक सत्कार्य किया है। हे गुरुभक्त सज्जन महानुभावों, हमारे वैदिक शास्त्रों और गुरु महाराज श्री राजेश्वर भगवान के उपदेशों (गुरुवाणी) में नशे को नाश की जड़ बताया गया है, हे मानवों भारतवर्ष में नशे को नारी शक्ति के सतीत्व को
🙏 ❤️ 6

Comments