Bhupesh Baghel

31.0K subscribers

Verified Channel
Bhupesh Baghel
January 18, 2025 at 12:12 PM
इन दृश्यों को देखकर मन बेहद दुखी है. युवाओं के नाम पर अपनी दुकान चलाने वाले "रंगे सियार" का रंग आज उतर गया है. इस क्रूर सरकार द्वारा नौकरी से निकाले गए बीएड सहायक शिक्षक आज जब अपनी मांग को लेकर अपने आप को युवा हितैषी कहने वाले एक मंत्री से मिलने उनके निवास पहुंचे तो तानाशाह सरकार की पुलिस ने उनके साथ ऐसा असहनीय दुर्व्यवहार किया. बसों में ज़बरन भरकर शिक्षकों को नवा रायपुर की सड़कों पर घुमाया गया और उन्हें संगीन धाराओं में फँसाने की धमकी तक दी गई. इस सरकार में मंत्रियों से मिलना और अपनी मांग रखना गुनाह हो गया है क्या?
👍 ❤️ 🙏 😢 😂 😮 29

Comments