दीन सिखाओ बेटी बचाओ
February 15, 2025 at 09:12 AM
भारत पर कर्ज बढ़कर 225 लाख करोड रुपए पार हो गया है और भारत को 1200 करोड रुपए से ज्यादा ब्याज देना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर भारत दुनिया के टॉप 10 शक्तिशाली देशों की सूची से भी बाहर हो गया है मात्र 10 साल के मोदी भाजपाई शासनकाल में देश की ज्यादातर संस्थाएं गिरवी रख दी गई है देश में जातिवाद भ्रष्टाचार जुल्म अन्याय गरीबी अशिक्षा बेरोजगारी कालाबाजारी मिलावट खोरी चरम पर है देश की बदहाली का इससे बड़ा सबूत ओर क्या होगा ? और अंध भक्त जाहिल लोग कहते हैं देश सुरक्षित हाथों में हैं भाजपा हमेशा झूठे वादे करती है इनका चरित्र और इतिहास ही झूठ लूट और टूट का रहा है भाजपा सत्ता आते ही देश अस्त व्यस्त होने की कगार पर है 70 साल की कमाई 10 साल में बर्बाद कर दी है भाजपा ने याद रखना है मेरे प्यारे देशवासियों जब तक देश में बीजेपी राज स्थित है देश और देशवासियों की बदहाली निश्चित है सीताराम अम्बेडकर सामाजिक राजनीतिक एक्टिविस्ट

Comments