Vishuddh Deshna ( विशुद्ध देशना लाइव )
February 5, 2025 at 07:56 AM
परम पूज्य अध्यात्म योगी चार्य शिरोमणि आचार्य भगवान श्री 108 विशुद्ध सागर जी महामुनिराज का पट्टाचार्य माह महोत्सव
महाकुंभ श्रमण परंपरा का
पट्टाचार्य महोत्सव 27 अप्रैल से 2 मई 2025
Registration Open
रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ
REGISTER HERE
Registration link: https://registration.sumatidham.com/visitor/
अभिसूचनाः
1. रजिस्ट्रेशन वयस्क और 14 साल के ऊपर व्यक्ति के लिए अनिवार्य रहेगा।
2. एक मोवाइल नंबर पर एक ही रजिस्ट्रेशन होगा।
3. रजिस्ट्रेशन के लिए विजिटर के अंतरगत Register Here चुनना है।
4. रजिस्ट्रेशन के लिए सारी फील्ड भरना जरूरी है।
5. सभी फील्ड भरने के बाद कन्फर्मेशन मैसेज व्हाट्सएप पर आ जाएगा।
6. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आधार कार्ड का अगला भाग और पिछला भाग का फोटो अपलोड करना होगा।
7. छोटे बच्चों (14 साल से छोटे) को हैंडबैंड, कार्यक्रम स्थल पर दिया जाएगा, उनके रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी।
8. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जिस दिनांक (तारीख) पर या सभी दिनांक पर आना निश्चित करें और दिए गए विकल्प हो/नहीं चुनें औट लंच/डिनर पर भी चयन करना अनिवार्य है, उसके आधार पर आपका आईडी कार्ड बनेगा।
9. प्रवेश केवल जैन समुदाय के लिए है।
देवाधिदेव श्री सुमतिनाथ दिगंबर जिनालय, गोधा एस्टेट, इन्दौर
www.sumatidham.com
🙏
👍
4