सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम
January 23, 2025 at 05:34 AM
*श्रीमान् घीसाराम जी सीरवी मुलेवा* की पदोन्नति पैट्रोलिंग ऑफिसर (Gd-I) से *सहायक आबकारी अधिकारी* (राजपत्रित पद) पर पदोन्नति होने पर हार्दिक बधाई एवं श्रेष्ठ कार्यकाल की शुभकामनाऐं 🙏 संक्षिप्त परिचयः- --------------------- *श्री घीसाराम सुपुत्र श्री हरजीराम जी मुलेवा* *“सहायक आबकारी अधिकारी’* 8949038474, 9413265193 आबकारी निरोधक दल, जोधपुर (राज.) निवासीः- 55/10, सारण नगर, सी रोड़, जोधपुर मूल निवासीः- बेरा नवोड़ा, गांव उदलियावास, तहसील बिलाड़ा,जिला जोधपुर आप वर्ष *1985 में भारतीय थल सैना में क्लर्क* के पद पर नियुक्त हुए तथा सराहनीय राजकीय कर्तव्य निर्वहन के साथ पदोन्नति प्राप्त कर वर्ष *2013 मे सूबेदार* के पद से सेवानिवृत हुऐ। थल सैना मे सेवानिवृति तत्पश्चात आबकारी विभाग मे प्रहराधिकारी-श्रेणी-II की परीक्षा मे सफलता प्राप्त कर *वर्ष 2014 मे (आबकारी थाना इंचार्ज)* के पद पर नियुक्त हुए तथा वर्ष *2019 मे प्रहराधिकारी (श्रेणी-I)* के पद पर पदोन्नित हुए। तत्पश्चात हाल ही में पदोन्नति हासिल कर *सहायक आबकारी अधिकारी* (राजपत्रित पद) के पद पर पदोन्नित हुए है। आप श्रीमान् की राजकीय सेवाओं पर सीरवी समाज गौरवान्वित है। अतः सहायक आबकारी अधिकारी के पद पर पदोन्नति के उपलक्ष पर श्रीमान् घीसाराम जी मुलेवा साहब को “श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान जोधपुर” की तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं श्रेष्ठ कार्यकाल की अग्रीम शुभकामनाऐं करते है, सादर वंदन..🙏🙏
🙏 👍 10

Comments