सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम
January 31, 2025 at 02:39 PM
श्री आई माताजी की असीम कृपा एवं समाज के दानवीरों भामाशाहो के सहयोग से समाज की वर्षों पुरानी माँग "जयपुर में सीरवी छात्रावास" का सपना साकार होने जा रहा है। उच्च अध्ययन हेतु शिक्षा का प्रमुख केन्द्र जयपुर होने के साथ-साथ यह हमारे प्रदेश की राजधानी भी है। यहां पर शैक्षणिक विकास के साथ हमारा सामाजिक, आर्थिक एवं प्रशासनिक विकास भी हो, इसके लिए जयपुर मे हमारा " सीरवी हाउस " बनाने के लिए वर्ष 2018 में समाज के हजारों भामाशाहों के सहयोग से जयपुर शहर में 27603 वर्ग फुट का भूखण्ड खरीदा गया। यहां पर प्रस्तावित छात्रावास निर्माण हेतु दिनांक 1 एवं 2 फरवरी 2025 को आप सभी भामाशाहों का विशाल वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। *जिसमें आप सभी गणमान्यों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।* 🙏🏻🙏🏻 -: मुख्य कार्यक्रमः- *दिनांक 01 फरवरी 2025 वार शनिवार* 1. भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित करना। (शाम 4 बजे से) 2. अभी तक हुए कार्य की प्रगति रिपोर्ट। (शाम 5 बजे से) 3. भोजन प्रसादी। (शाम 6 बजे से) 4. सत्संग एवं प्रायोजित बोलियाँ (शाम 7 बजे से) *दिनांक 02 फरवरी 2025 वार रविवार* 1. नास्ता । (7.30 से 9 बजे) 2. भूमि पूजन एवं शिलान्यास (सुबह 9 बजे) 3. अतिथियों एवं बोलीदाताओं का सम्मान। (प्रातः 11.00 बजे से) 4. अभिभाषण । 5. धन्यवाद ज्ञापित। 6. भोजन प्रसादी। (दोपहर 1.00 बजे से)

Comments