🌹Gulaam_E_Naqshband 🌹
February 3, 2025 at 11:13 AM
एक सैय्यदजादी है जो ग़रीब हैं जिनके हालात की अक्सर जानकारी मैंने हर माह के 3 या 4 तारीख़ आपको दे रखी है। और गुजिश्ता 4 माह से हर माह की 4 तारीख को आपसे अपील की जाती है कि आपके कुछ कंट्रिब्यूशन से कुछ मदद हो जाए। लिहाज़ा आज फिर हाजिर ए खिदमत हूं। जो हजरात इस सैय्यदजादी की मदद करने के ख्वाहिश मंद है वो महज़ 50 रुपए 100 रुपए से या अपनी इस्तेताअत के मुताबिक मदद कर सकते हैं कोई जोर जबरदस्ती नहीं। जिन्होंने कुछ देना हो वो सQr Code मांग ले और जो हर माह देते हैं उनके पास तो Qr code तो मेरा होगा ही। *⚠️Note:- 1. सैय्यदों को जकात सदका खैरात नहीं दिया जाता है। हदीया दे सकते है।* 2.पैसे भेजने के बाद स्क्रीन शॉट जरूर दें 7800771385
❤️ 🌹 👍 💚 6

Comments