🌹Gulaam_E_Naqshband 🌹
February 7, 2025 at 02:58 AM
*_👉🏻 तोहफा- ए -दुल्हन_*
*_क़िस्त नं:- 19_*
◐┄┅════❖════┅┄◐
*_👉🏻 नेक बीवी_*
*_💦"दुनिया की बेहतरीन दौलत नेक बीवी है_*
*_📕मुस्लिम शरीफ, 1469_*
*_💦 हुज़ूर अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर जब पहली मर्तबा वही नाज़िल हुई तो क़ल्बे मुबारक पर उस वक़्त क़ुदरती बेचैनी थी,चुंकी पहली वही का पहला तजुर्बा और फरिश्ते से पहली बार सामना हुआ था,अल्फाज़ के साथ पेशानी मुबारक से घबराहट का पसीना पोंछने वाली और रिसालत पर सबसे पहले ईमान लाने वाली आपको याद है वो कौनसी हस्ती थी ?_*
*_💦वो रफ़ीका ए ज़िंदगी,शरीक़े ख़ुशी व गम हज़रत ख़दीजतुल कुबरा रज़ियल्लाहु अन्हुमा की हस्ती थी,_*
*_💦 इसी तरह जिस वक़्त रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम दुनिया से तशरीफ ले जा रहे हैं, म्मत पर इससे बढ़ कर क़यामत खेज़ घड़ी,क़यामत तक और कौनसी आ सकती है ? सहाबा किराम रजियल्लाहु अन्हुम एक से बढ़ कर एक आशिके रसूल सैंकड़ों की तादाद में मोजूद है,लेकिन तारीख व सीरत की ज़बान से शहादत लिजिये कि ऐन उस वक़्त किस खुश नसीब के लिए मुकद्दर था कि उस मुकद्दस हस्ती के लिए सहारे और तकिये का काम दे ?_*
*_💦 अज़ीज़ो और रफ़ीको़ में से किसी मर्द के नहीं बल्की शरीक़े हयात हज़रत आएशा सिद्दीक़ा रज़ियल्लाहु अन्हुमा के ये चमकते नसीब थे_*
*_💦 ये है बीवी की मंज़िलत व मर्तबा से मुताल्लिक दुनिया के सबसे बड़े मुअल्लिम और सबसे बड़ी हस्ती की ज़िंदगी से मिलने वाला सबक़,यह है इस्लाम में बीवी का मुक़ाम,औरत की क़दर इस्लाम में आपने देखी ? बीवी का मर्तबा रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नज़दीक आपने पहचाना ? है कोई इस मुक़ाबिल की चीज़,औरत के लफ़्ज़ी हमदर्दो के दफ़्तरे अमल में ? नई तहज़ीब के दावेदारों के फलसफों में,शाना बा शाना व मुसावात के दावेदारों की अमली जिंदगी में?_*
*_👉🏻 अगली क़िस्त–20 , जल्द इंशाअल्लाह_*
*_📓 तोहफा ए दुल्हन, 34_*
https://whatsapp.com/channel/0029VajZbydAzNbwnlKS1e0T
❤️
👍
😢
🩷
13