LEARN ENGLISH SPEAKING
GRAMMAR

PYTHON PROGRAMMING

COMMUNICATION SKILLS
DATA Science AI TOOLS Ai Ai
LEARN ENGLISH SPEAKING GRAMMAR PYTHON PROGRAMMING COMMUNICATION SKILLS DATA Science AI TOOLS Ai Ai
February 16, 2025 at 05:46 PM
*विज्ञान के महत्वपूर्ण नियम*✓ पास्कल का नियम - संतुलन में द्रव का दबाव चारों तरफ बराबर होता है। हुक का नियम - प्रत्यास्था सीमा के अन्दर प्रतिबल सदैव विकृति के समानुपाती होता है। आर्कमिडीज का सिद्धांत - किसी द्रव में डूबे किसी ठोस पर लगा उत्क्षेप, ठोस द्वारा हटाए गए द्रव के भार के बराबर होता है। बॉयल का नियम - किसी निश्चित तापक्रम पर किसी गैस को दी गई मात्रा का आयतन उसके दाब के व्युत्क्रमानुपाती होता है। *न्यूटन के गति के नियम -* प्रथम नियम - कोई वस्तु तब तक अपनी गति अथवा विरामावस्था में होती है जब तक कि उस पर कोई बाह्य बल न आरोपित किया जाए। द्वितीय नियम - संवेग में परिवर्तन की दर आरोपित बल के समानुपाती होती है एवं परिवर्तन उसी दिशा में होता है, जिस दिशा में बल आरोपित किया जाता है अर्थात् F=ma तृतीय नियम - प्रत्येक क्रिया के विपरीत और बराबर प्रतिक्रिया होती है! ════════════════ ════════════════
❤️ 🥰 4

Comments