
LEARN ENGLISH SPEAKING
GRAMMAR
PYTHON PROGRAMMING
COMMUNICATION SKILLS
DATA Science AI TOOLS Ai Ai
February 16, 2025 at 05:46 PM
*विज्ञान के महत्वपूर्ण नियम*✓
पास्कल का नियम - संतुलन में द्रव का दबाव चारों तरफ बराबर होता है।
हुक का नियम - प्रत्यास्था सीमा के अन्दर प्रतिबल सदैव विकृति के समानुपाती होता है।
आर्कमिडीज का सिद्धांत - किसी द्रव में डूबे किसी ठोस पर लगा उत्क्षेप, ठोस द्वारा हटाए गए द्रव के भार के बराबर होता है।
बॉयल का नियम - किसी निश्चित तापक्रम पर किसी गैस को दी गई मात्रा का आयतन उसके दाब के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
*न्यूटन के गति के नियम -*
प्रथम नियम - कोई वस्तु तब तक अपनी गति अथवा विरामावस्था में होती है जब तक कि उस पर कोई बाह्य बल न आरोपित किया जाए।
द्वितीय नियम - संवेग में परिवर्तन की दर आरोपित बल के समानुपाती होती है एवं परिवर्तन उसी दिशा में होता है, जिस दिशा में बल आरोपित किया जाता है अर्थात् F=ma
तृतीय नियम - प्रत्येक क्रिया के विपरीत और बराबर प्रतिक्रिया होती है!
════════════════
════════════════
❤️
🥰
4