विद्यावंशी ~ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
February 17, 2025 at 07:42 AM
https://youtu.be/vBnOMnynzzY?si=7QMDTdDXQyJ8-_tA
*” कोई रोक सका ना डोला…"*
१७ फरवरी की वह रात… जब अचानक 2:30 बजे प्रतिभास्थली की सभी छात्राओं को बुलाया गया, हृदय धड़क उठा, मन कांप गया, आंखों में प्रश्न थे, पर उत्तर कोई न था। जो चरण हर सुबह हमें तृप्ति देते थे, आज स्थिर थे… जो नयन वात्सल्य लुटाते थे, आज बंद थे… जो वाणी हमें मोक्ष का मार्ग दिखाती थी, आज मौन थी… मन चीख रहा था— "गुरुवर, उठिए… हम अभी तैयार नहीं हैं, हमें छोड़कर मत जाइए!" परंतु संसार की कोई भी शक्ति, कोई भी प्रार्थना, कोई भी आह्वान उस डोले को रोक नहीं सका। गुरुवर अपने अंतिम विहार पर निकल चुके थे— एक ऐसा विहार, जहाँ से कोई लौटकर नहीं आता… आगे सुनिए अब इस छात्रा के भाव विभोर शब्द ।।
*विद्यावंशी🌈*
🙏
5