Emitra Update Rajasthan
February 28, 2025 at 02:27 PM
शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि, राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 से दिसम्बर 2024 तक क्रमोन्नत विद्यालयों में, व्याख्याताओं के रिक्त पदों को अधिक से अधिक संख्या में भरने के लिए, प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत पदों को पदोन्नति तथा शेष पदों को, सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा
*पोस्ट अच्छी लगें तो हमें https://telegram.me/gurusarthi/ लिंक से ऐसी ही आगामी अपडेट हेतु फॉलो भी कर लीजिए*
👍
👏
4