SPORTS TANK INDIA
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 22, 2025 at 09:04 AM
                               
                            
                        
                            13वी हरियाणा स्टेट यूथ़् (U-18) एथलेटिक्स चैंपियनशिप करण स्टेडियम करनाल में 26 फरबरी 2025 को आयोजित की जा रही है इस चैंपियनशिप से 20वी नेशनल यूथ़् एथलेटिक्स चैंपियनशिप की टीम का चयन किया जाएगा जो कि 10 से 12 मार्च को पटना, बिहार  में आयोजित होगी । टीम का फाइनल सिलेक्शन सिलेक्शन कमेटी द्वारा परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा। चैंपियनशिप का आयोजन AFI की प्रतियोगिता नियमावली के नियमों के अनुसार किया जाएगा । 
चैंपियनशिप और पात्रता विवरण:
1. प्रतियोगिता यूथ़् लड़के (U-18) और यूथ़् लड़कियां (U-18) वर्ग में आयोजित की जाएगी 
2. 16 वर्ष से कम उम्र के किसी भी एथलीट को प्रवेश नहीं दिया जा सकता है। इस चैंपियनशिप में हरियाणा से बाहर का खिलाड़ी भाग नहीं ले सकता । 
3. एंट्री व्यक्तिगत एथलीट द्वारा 15 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक एथलेटिक्स हरियाणा वेबसाइट पर सीधे “ऑनलाइन” प्रस्तुत की जानी चाहिए। “ऑनलाइन” के अलावा किसी अन्य तरीके से भेजी गई एंट्री स्वीकार नहीं की जाएँगी। दूसरे शब्दों में, कोई भी मैन्युअल एंट्री स्वीकार नहीं की जाएगी।
4. प्रत्येक इवेंट के लिए प्रति व्यक्ति 500 रुपये का प्रवेश शुल्क एथलेटिक्स हरियाणा वेबसाइट/ एंट्री पोर्टल www.haryanaathletics.com के माध्यम से एंट्री के साथ ऑनलाइन भुगतान करना होगा। एंट्री प्राप्त करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2025 है। भुगतान किया गया प्रवेश शुल्क वापस नहीं किया जाएगा, इसलिए एथलीटों को सलाह दी जाती है कि वे एंट्री तभी जमा करें जब वे अपनी भागीदारी के बारे में सुनिश्चित हों।
5. इस चैंपियनशिप में केवल 1 जनवरी 2008 से 31 दिसंबर 2009 के बीच जन्म लिए खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं अगर इसके अलावा कोई एथलीट अपनी ऑनलाइन एंट्री करवाता है तो वह एंट्री कैंसिल कर दी जाएगी।
6.अस्वीकरण:
हरियाणा राज्य यूथ़् एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के संबंध में एथलेटिक्स हरियाणा को किसी भी तरह की जान /क्षति/बीमारी व चोट के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा ।सभी एथलीट को अपने जोखिम पर भाग लेना होगा इसके लिए एथलेटिक्स हरियाणा जिम्मेवार नहीं होगा।
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            🫶
                                        
                                    
                                    
                                        10