LUCENT GK CURRENT AFFAIRS QUIZ SSC BPSC  RAILWAY NCERT GS NOTES PDF BANK SCIENCE SARKARI ™
LUCENT GK CURRENT AFFAIRS QUIZ SSC BPSC RAILWAY NCERT GS NOTES PDF BANK SCIENCE SARKARI ™
February 19, 2025 at 05:55 PM
☑️ *पानीपत के युद्ध* ♦️ *पानीपत का पहला युद्ध -* 21 अप्रैल, 1526 को लड़ा गया था। युद्ध में काबुल के तैमूरी शासक ज़हीर उद्दीन मोहम्मद बाबर की सेना ने दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोधी की सेना को पराजित किया । ♦️ *पानीपत का दूसरा युद्ध -* 5 नवंबर, 1556 को लड़ा गया। युद्ध में मुगल बादशाह अकबर की सेना ने हिंदू शासक सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य (हेमू) की सेना को पराजित किया । ♦️ *पानीपत का तीसरा युद्ध -* यह युद्ध 1761 में लड़ा गया। इस युद्ध में अफ़ग़ानिस्तान के शासक अहमद शाह अब्दाली की सेना ने मराठा के सदाशिवराव भाऊ की सेना को परास्त किया था। इसी युद्ध पर बंगाली कवि कायकोबाद ने महाश्मशान नाम की कविता लिखी ।
👍 ❤️ 🙏 😮 😎 👏 💜 🖕 😂 😢 106

Comments