University मित्र (Mgsu Bikaner)
University मित्र (Mgsu Bikaner)
February 24, 2025 at 01:40 PM
स्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के प्रैक्टिकल एग्जाम के आयोजन की तिथि आपके महाविद्यालयों के द्वारा जारी की जानी शुरू हो गई है, सभी विद्यार्थी अपने - अपने महाविद्यालय में व्यक्तिगत उपस्थित होकर या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (Social Media) के माध्यम से अपने प्रैक्टिकल की तिथि व समय की जानकारी प्राप्त कर लेवें। जिन महाविद्यालयों ने प्रैक्टिकल तिथि अभी तक जारी नहीं कि है उनमें भी शीघ्र ही जारी की जाएगी। स्नातक स्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थियों को एमजीएसयू अप्डेट्स ये निर्देश देता है कि जिन विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल विषय है वो सभी विद्यार्थी अपने प्रैक्टिकल की सम्पूर्ण जानकारी हेतु अपने संबंधित महाविद्यालयों के संपर्क में रहे https://whatsapp.com/channel/0029Vahsdxu2ER6pPbm4Kg0I/526
👍 😂 😮 4

Comments