C M College (Arts & Commerce) Darbhanga
C M College (Arts & Commerce) Darbhanga
February 17, 2025 at 02:24 PM
https://meet.google.com/cwe-vwqe-sxw https://youtube.com/live/hc9ohBmfT98 सीएम कॉलेज दरभंगा के UG second year, UG 3rd year एवं PG के सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 18/02/2025 को 3.30 pm पर ऊपर दिए हुए गूगल मीट या यूट्यूब लाइव के माध्यम से बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। सरकार सभी विद्यार्थियों के लिए की एक योजना लेकर आई है जिसमें अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए उन्हें प्रति माह ₹9000 तक की सहायता प्रदान की जाएगी। आपको सर्वप्रथम इस वर्कशॉप में जुड़ना है। रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया को आपको समझना है। उसके बाद हम कॉलेज में आपको रजिस्ट्रेशन के संबंध में सहायता प्रदान करेंगे। यदि आप इस वर्कशॉप में नहीं जुड़ते हैं, तो आप इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह सकते हैं। इसलिए सभी विद्यार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अवश्य गूगल मीट या यूट्यूब लाइव के माध्यम से इस वर्कशॉप में कल जुड़ेंगे। यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए भी लाभप्रद है जो विगत वर्षों में हमारे कॉलेज से यू जी या पी जी की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं।
❤️ ♥️ 👍 😛 12

Comments