
News & Info India
February 27, 2025 at 01:11 AM
*यूनुस सरकार मुसीबत में* 👍
बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने अब देश में संभावित तख्तापलट की चेतावनी दी है।
सेना प्रमुख वकार-उज़-ज़मान ने सभी राजनीतिक दलों को कड़ी चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा, ''पिछले 7-8 महीनों में मेरे पास बहुत कुछ था''
"मैं अभी चेतावनी जारी कर रहा हूं, ताकि बाद में कोई मुझ पर यह कहकर आरोप न लगा सके, 'मैंने तुम्हें पहले क्यों नहीं चेतावनी दी!"
उन्होंने कहा कि उन्हें देश की आजादी और संप्रभुता पर खतरा नजर आ रहा है।
युनुस मियां आज राजकुमार का फेमस डायलॉग याद आ रहा हे😀
*हम तुम्हे मारेंगे ओर जरूर मारेंगे लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी , गोली भी हमारी होगी और वक्त भी हमारा होगा बस जमीन तुम्हारी होगी* 💪
*ब्रेकिंग न्यूज़, वायरल वीडियोस और अपने देश राज्यो में होने वाले इवेंट्स के बारें में जानने के लिए ज्वॉइन करें हमारा न्यूज़ ग्रुप👇🏻👇🏻👇🏻*
https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I
देश, दुनिया की खबरों के लिए join करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I

❤️
1