ISLAM ZINDABAD
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 24, 2025 at 03:58 AM
                               
                            
                        
                            *🌹ﺑِﺴْـــــــــــــﻢِﷲِالرَّحْمٰنِﺍلرَّﺣِﻴﻢ🌹*
*💚الصــلوة والسلام عليك يارسول الله صلی الله عليه وسلم💚*
*एक छोटा सा बच्चा अपने दोनों हाथों में एक एक सेब लेकर खड़ा था उसके पापा ने मुस्कराते हुए कहा कि बेटा एक सेब मुझे दे दो, इतना सुनते ही उस बच्चे ने एक सेब को दांतो से कुतर लिया उसके पापा कुछ बोल पाते उसके पहले ही उसने अपने दूसरे सेब को भी दांतों से कुतर लिया*
*अपने छोटे से बेटे की इस हरकत को देखकर बाप ठगा सा रह गया और उसके चेहरे से मुस्कान गायब हो गई थी तभी उसके बेटे ने अपने नन्हे हाथ आगे की ओर बढाते हुए पापा को कहा पापा ये लो ये वाला ज्यादा मीठा है, ये सुन कर बाप की हैरानी प्यार मुहब्बत शफ़क़त और नम आँखों में बदल गई*
*शायद हम कभी कभी पूरी बात जाने बिना ही नतीजे पर पहुंच जाते हैं, किसी ने क्या खूब लिखा है, नज़र का इलाज़ तो मुम्किन है पर नज़रिये का नही, फर्क सिर्फ सोच का होता है.!*
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            ♥️
                                        
                                    
                                        
                                            ✅
                                        
                                    
                                        
                                            ✔️
                                        
                                    
                                        
                                            🌻
                                        
                                    
                                        
                                            💙
                                        
                                    
                                        
                                            💚
                                        
                                    
                                        
                                            💜
                                        
                                    
                                    
                                        34