हरियाणा हलचल समाचार
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 24, 2025 at 04:50 PM
                               
                            
                        
                            2005 से 2010 तक हुड्डा सरकार में बेरी ब्लॉक समिति के चैयरमेन व भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिछले 30 साल से साथ रहे जसबीर अहलावत ने छोडी कांग्रेस।
बेरी ब्लॉक से गोच्छी निवासी 2005 से 2010 तक चैयरमेन रहे जसवीर अहलावत ने मुख्यमंत्री माननीय श्री नायब सिंह सैनी  और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की। जसवीर अहलावत ने बीजेपी की नीतियों व कार्य शैली में विश्वास रखते हुए मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की उपस्थिति में बीजेपी ज्वाइन की । पूर्व चैयरमेन जो रोहतक में निवास करते हैं के बीजेपी ज्वाइन करने से जहां कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचा है वहीं बेरी हल्के के साथ-साथ रोहतक नगर निगम चुनाव में भी बड़ा बल मिलेगा। पूर्व चेयरमैन जहां अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं वही क्षेत्र में 1994 से शिक्षा की बड़ी अलख जगाए हुए हैं। जसवीर अहलावत ने बताया कि मैं माननीय मुख्यमंत्री की हर वर्ग को साथ लेकर चलने की नीति, अच्छी कार्य शैली व  ईमानदारी छवि के साथ-साथ माननीय प्रधानमंत्री जी की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहा हु।
                        
                    
                    
                    
                        
                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                    
                                        5