
सँयुक्त लीगल टीम 69000
February 28, 2025 at 02:53 PM
*सुनवाई की संभावित तिथि 4 मार्च*
टीम अपनी तैयारियों के साथ हर परिस्थिति के लिए तैयार है । सुनवाई की संभावना से इंकार करना इस बार मुश्किल है क्योंकि मार्च में देखते है कि टिप्पणी न्यायाधीश महोदय की थी ।
बाकी किसी बदलाव की स्थिति में टीम द्वारा आप सबको सूचित किया जाएगा ।
विपक्ष या पक्ष में भी कुछ पक्षकारों द्वारा गुमराह किए जाने के विषय मे टीम की तरफ से बस इतना कहना है कि विपक्ष के हर वार को सँयुक्त से विफल करने के लिए एक सिरे से समस्त टीमो से सलाह सुझाव लेते हुए अपनी टीम के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा हर मुमकिन प्रयास जारी है ।
*`अंतिम विजय सत्य की होगी, घोषित यह परिणाम है ।।`*
सत्य कार्यरत शिक्षकों के साथ था, और है । आगे भी बना रहे इस बाबत हर मुमकिन कोशिश जारी है ।।

👍
🙏
❤️
🚩
16