Sant Shri Asharamji Ashram Official
Sant Shri Asharamji Ashram Official
February 28, 2025 at 12:20 AM
🌷 Thought of the Day 🌷 🌻 अपनी भूल का एहसास नहीं होता है तो समझो आदमी की बहुत गहरी दुर्गति होनेवाली है । 🌻 सब दुःखों का कारण एक ही है। ईश्वर से जब तुम नाता बिगाड़ते हो तभी फटका लगता है, अन्यथा फटके का कोई सवाल ही नहीं है। जब-जब दुःख आ जाये तब समझ लो कि मैं भीतर वाले अन्तर्यामी ईश्वर से बिगाड़ रहा हूँ। 'इसने ऐसा किया..... उसने वैसा किया..... वह रहेगा तो मैं नहीं रहूँगा.....' ऐसा बोलना-समझना केवल बेवकूफी है। 'मेरी बेवकूफी के कारण यह दिखता है, परन्तु मेरे प्रियतम परमात्मा के सिवा तीनों काल में कुछ हुआ ही नहीं है' – ऐसी समझ खुले तो बेड़ा पार हो। 🌻गुरुकृपा, ईश्वरकृपा और शास्त्रकृपा तो अमाप है। किसी के ऊपर कम ज्यादा नहीं है। कृपा हजम करने वाले की योग्यता कम ज्यादा है। योग्यता लाने का पुरुषार्थ करना है, ईश्वर पाने का नहीं। 🙏- पूज्य संत श्री आशारामजी बापू 🙏 #fridaythoughts #spiritualawakening #thoughtoftheday #picoftheday #photographychallenge #santshriasharamjibapu #santshriasharamjiashram #facebookviral #trendingnow ➖➖➖➖➖ 📲 सभी तिथि पर्व, गुरुजी के संदेश, Case अपडेट, पंचांग एवं अन्य समस्त जानकारी हेतु आज ही *संत श्री आशारामजी आश्रम* के ऑफिशियल *WhatsApp* चैनल *नीचे दिए लिंक से अवश्य जुड़े -* 🛎️ https://whatsapp.com/channel/0029Vanu6LY3GJP2hjfIyC2B
❤️ 🙏 10

Comments