कृषि ज्ञान_धारा🌾{KRISHI GYAN_DHARA}
कृषि ज्ञान_धारा🌾{KRISHI GYAN_DHARA}
February 28, 2025 at 07:50 AM
*मौसम अपडेट*🌦️⛈️ *आज इन जिलों में येलो अलर्ट :* मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा और भरतपुर जिलों में 30 से 40KM प्रतिघंटा की स्पीड से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है। : Weather Alert *केंद्र ने इन जिलों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की है।* *1 मार्च को इस सिस्टम का असर पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में दोपहर तक आंशिक तौर पर रह सकता है। 2 मार्च से प्रदेश में एक बार फिर मौसम शुष्क होगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी।*
👍 1

Comments