कृषि ज्ञान_धारा🌾{KRISHI GYAN_DHARA}
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 28, 2025 at 02:12 PM
                               
                            
                        
                            *प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(दो दो हजार वाली स्कीम ),फसल बीमा, तारबंदी,पाईपलाईन,फव्वारा,कृषि यंत्र व अन्य योजनाओ  का लाभ लेने के लिए सभी किसान भाई ग्राम पंचायत  में लगने वाले फार्मर रजिस्ट्रेशन टांडी सोहनपुरा शिविर में जाकर फार्मर रजिस्ट्री करवाना सुनिश्चित करे अन्यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली क़िस्त नहीं मिलने के साथ-साथ अन्य कृषि योजनाओ का लाभ भी नही मिलेगा!*
 *🗒️आवश्यक दस्तावेज:-*
*1) आधार कार्ड* 
 *2) आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर-OTP के लिए 📱* 
 *3) जमीन की समस्त नकले📑* 
 
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            😢
                                        
                                    
                                    
                                        1