उत्तर प्रदेश पुलिस सम्बंधित सूचना
उत्तर प्रदेश पुलिस सम्बंधित सूचना
February 26, 2025 at 07:22 AM
*ब्रेकिंग न्यूज़* *बरेली / IPS पर हमले में तीन सिपाहियों को 10–10 साल की सजा* *SP ट्रैफिक रहीं कल्पना सक्सेना पर हमले में कोर्ट ने सुनाया फैसला* *अभी गाजियाबाद में डीआईजी रैंक की अफसर हैं कल्पना सक्सेना* अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार गुप्ता के कोर्ट ने दी सजा एसपी ने अवैध वसूली करते पुलिसकर्मियों को रंगेहाथ पकड़ा था 2010 में बरेली में SP यातायात के पद पर तैनात रहीं थी कल्पना सक्सेना बरेली के थाना कैंट क्षेत्र में 2 सितंबर 2010 को हुई थी घटना पकड़े जाने पर सिपाहियों ने एसपी कल्पना पर हमला कर दिया था सिपाही रविन्द्र,रावेंद्र, मनोज ने एसपी को कार से कुचलने की कोशिश की थी सिपाहियों के साथ उनका दोस्त धर्मेंद्र भी था घटना में शामिल सजा का फैसला आते ही कोर्ट🙄 में रोते नजर आए दोषी सिपाही.
👍 😂 ❤️ 😢 😮 🙏 63

Comments