Prateek Shivalik
February 28, 2025 at 04:19 PM
*KVS Advt. Update*
आजकल YouTubers द्वारा KVS का Annual Calender बोल कर एक PDF फैलाया जा रहा है।
पहली बात तो वो Annual Report है Calender नहीं और दूसरी बात वो पिछले साल की है। इस साल की Report 31 March 2025 के बाद आएगी। उसमें पता चलेगा कि कितनी Vacancies खाली हैं।
YouTubers की सनसनी फैला कर View बटोरने की भूख उनको किसी भी हद तक गिरवा सकती है। YouTubers तो खैर नल्ले बैठे हैं। पर मुझे ये समझ नहीं आता तुम Students क्यों जा जा कर इन फालतू लोगों की Videos देखने में अपना Time और Emotions ख़राब करते हो।
*Do Not Reccomend में डालो इन लोगों के Channel को और पढ़ाई करो अपनी।*
हो सकता है अगली Annual Report आने से पहले KVS का Form ही आ जाए। हालंकि मैं नहीं चाहता कि June 2025 से पहले Vacancies आए। हाँ B.Ed. और D.Ed. के Final Year के Candidates को भी Paper में बैठने का मौका मिलना चाहिए।
पर हमारे चाहने न चाहने से KVS में कुछ नहीं होता। HQ वाले Already Decide कर चुके हैं Vacancies निकलने का। कल से मार्च शुरू हो रहा है। किसी भी दिन फोड़ देंगे बम। 3 महीने में Paper ले लेंगे।
फ़िर YouTube में Time ख़राब करने वाले Students ही कहेंगे कि Time नहीं दिया KVS ने वरना तो हम Top कर जाते।
मेहनत कर लो। गायब हो जाओ और पढ़ाई करो। हम भी गायब हैं। पीछे पीछे Books, Test Series और Course बना रहे हैं।
*हमें हमारा Target पता है। आपको भी पता होना चाहिए अपना Target 🎯*
बाकी YouTube में सनसनी वाली Videos देखने में Time Waste करना है तो आपकी मर्ज़ी है।
*सभी तरह की Educational Updates और Genuine Guidance के लिए हमारे Channels से जुड़ें:*
*YouTube:* youtube.com/@PrateekShivalik
*WhatsApp:* http://tinyurl.com/pswhtsap
*Telegram:* https://t.me/prateekshivalik