GKPAD Official
GKPAD Official
February 19, 2025 at 12:14 PM
किसी ने मुझसे पूछा कि MA के एग्जाम में कैसे लिखें ताकि ज्यादा नंबर आएं उसके लिए मैं कुछ टिप्स बता रहा हूं 👉 शुरुवात हमेशा उस प्रश्न से करिए जिसका आंसर आपको अच्छी तरह आता हो प्रश्न नंबर हमेशा बीच में इस तरह से लिखिए -> "प्रश्न संख्या 1 का उत्तर" आंसर लिखते समय ब्लैक और ब्लू दोनो pens का यूज करिए आंसर की शुरुवात 50 words की भूमिका बनाते हुए करिए उसके बाद headings बनाते हुए लिखिए, उत्तर में लिस्ट का प्रयोग जरूर करें कोशिश करिए की अच्छी हैंडराइटिंग में लिखें, लेकिन अगर हैंडराइटिंग अच्छी नही हो तब भी शब्दों को थोड़ा दूर दूर लिखें । Pens के बारे में भी मुझसे पूछा गया था, आपको जो सही लगे उस pen का यूज कर सकते हैं, मुझे पर्सनली Cello Butterflow और Hauser Germany pens पसंद हैं । जिस भी पेन का उपयोग करें, उससे एग्जाम से पहले कम से कम 3-4 पेज जरूर लिख लें । एकदम नए pen का उपयोग एग्जाम में न करें । एक महत्वपूर्ण सूचना: मुझे लगता है की हमारे उत्तर भारत के राज्यों में BA और MA की copies को ध्यान से चेक नहीं किया जाता, हो सकता है किसी यूनिवर्सिटी में किया जाता हो but mostly में बस जल्दी जल्दी में ही कॉपी चेक कर ली जाती हैं । ऐसे में आपने आंसर में कितनी जानकारी डाली है, उससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह हो जाता है की आपने आंसर को प्रेजेंट कैसे किया है । लिखावट, lists और tables के उपयोग से आंसर को देखने में अच्छा बनाया जा सकता है । एक बात और जो भी व्यक्ति कॉपी चेक करता है वह यह नहीं जानता की आप पढ़ने में कितने तेज हैं, वह आपके फर्स्ट पेज को ही देखकर एक अनुमान लगा लेता है । ऐसे में कॉपी के पहले 2-3 पेज को अच्छे से लिखने को कोशिश करें, जल्दबाजी न करें । Dhanyawad 🙏 Cello Butterflow - https://amzn.to/3EL6vUs Hauser Germany Pen - https://amzn.to/4hHI0pJ
👍 ❤️ 🙏 11

Comments