Govind Singh Dotasra
February 28, 2025 at 04:13 PM
मोदी का 'परिवार'.. पेपर चोरों का सरदार!
राजस्थान का युवा कड़ी मेहनत और ईमानदारी से तैयारी कर रहा है, लेकिन मोदी का परिवार सत्ता के संरक्षण में पेपर लीक करके युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है।
#रीट की चीट में गिरफ्तार हुए भीखाराम और गणेश तो सिर्फ छोटी-छोटी मछलियां हैं, असली मगरमच्छ तो वो हैं जो इन्हें सरकार में बैठकर संरक्षण दे रहे हैं और पेपर चोरी करवा रहे हैं।
'मोदी के परिवार' से ताल्लुक रखने वाले पेपर लीक के आरोपी भीखाराम सांचौर भाजपा नगर मंत्री हैं और भाजपा सरकार के मंत्रियों व नेताओं के बेहद करीब हैं। भाजपा पार्टी से संबंध और भाजपा नेताओं से इनका संपर्क पेपर लीक का मामला सरकार की सांठगांठ से सुनियोजित योजना का हिस्सा लगता है।
भाजपा ने झूठ बोलकर, झांसेबाजी करके राजस्थान के युवाओं को ठगने का काम किया है। ध्यान रहे.. भाजपा नेताओं के आशीर्वाद से भीखाराम जल्द आज़ाद घूमते दिख सकते हैं।
👍
❤️
🙏
✅
😮
26