Suraj Ⓜ️ehta News Channel
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 27, 2025 at 03:56 PM
                               
                            
                        
                            *मेघदूत चौपाटी के वेंडरों को*
*वैकल्पिक स्थान दिया....*
🎯 इन्दौर नगर निगम के द्वारा मेघदूत उपवन के बाहर ठेला लगाने वाले 40 व्यक्तियों को वैकल्पिक स्थान दे दिया गया है। इस स्थान पर ढेला लगाने वाले शेष बचे 100 लोग अब निगम में जाकर अपना आवेदन फिर से लगा रहे हैं। नगर निगम ने दुकान लगाने वालों में से 40 कारोबारी को बंगाली चौराहा, पीपल्याहाना चौराहा और आजाद नगर के हॉकर्स जोन में स्थान दे दिया है। एक परिवार से एक ही व्यक्ति का व्यवस्थापन किया जा सकता है। इस स्थिति के चलते हुए कई आवेदन खारिज किए गए हैं।
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                    
                                        2