MP Board News Update
February 22, 2025 at 12:44 PM
MP बोर्ड पेपर के नाम पर किसी को एक रुपया भी मत देना! कोई असली पेपर नहीं देगा, ये सब ठगने आए हैं! हर साल ये धंधा चलता है, लेकिन अब और नहीं! त्रैमासिक और हाफ ईयरली के पेपर स्कूल से लीक हो जाते हैं, इसलिए सबको मिल जाते हैं। लेकिन बोर्ड पेपर की सिक्योरिटी टाइट होती है, पुलिस की निगरानी रहती है—कोई लीक नहीं कर सकता! अगर पेपर लीक होगा, तो सबको फ्री में मिलेगा! जो पैसे मांग रहा है, वो ठग है! अपने मेहनत की कमाई इन फर्जीवाड़ों में मत गंवाओ!

Comments