BJP Jharkhand
February 18, 2025 at 12:25 PM
आज मुख्यमंत्री हेमंत जी कुछ 100-200 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। करोड़ों रुपये खर्च कर भव्य आयोजन किया जाएगा। संभव है कि हेमंत जी के चाटुकारों द्वारा "सबसे ज्यादा नौकरी देने वाले मुख्यमंत्री" का ढोल भी पीटा जाए।
लेकिन झारखंड के लाखों बेरोजगार युवाओं के कुछ सवाल हैं, जो अब भी अनसुलझे हैं:
- प्रतियोगी परीक्षा कैलेंडर कब जारी होगा?
- JPSC अध्यक्ष की नियुक्ति कब होगी?
- JSSC-CGL पेपर लीक की जांच कहां तक पहुंची?
- किस नियोजन नीति के तहत नियुक्तियां कर रहे हैं?
- झारखंड के युवाओं को कितना आरक्षण दिया गया?
हेमंत जी, युवाओं का भविष्य PR स्टंट और दिखावों से नहीं, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही से संवरेगा। अब झारखंड के लाखों बेरोजगार युवा आपकी जुमलेबाजी नहीं, बल्कि अपना हक़ और अधिकार चाहते हैं
: प्रदेश अध्यक्ष श्री Babulal Marandi जी
👍
🙏
❤️
🇮🇳
19