Nayab Singh Saini

24.9K subscribers

Verified Channel
Nayab Singh Saini
February 22, 2025 at 03:06 PM
धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर क्षेत्र की सरदारी ने सम्मान की सूचक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए थानेसर से नगर परिषद के चेयरमैन पद की उम्मीदवार श्रीमती माफी ढांडा जी सहित सभी 32 वार्डों में 2 मार्च को प्रचंड बहुमत के साथ कमल का फूल खिलाने की अपील की। प्रदेश की जनता-जनार्दन भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनाकर रिकॉर्ड मतों से खुशहाली और समृद्धि का कमल खिलाने जा रही है। #tripleenginesarkar
🙏 ❤️ 👍 52

Comments