Nayab Singh Saini

24.9K subscribers

Verified Channel
Nayab Singh Saini
February 22, 2025 at 05:47 PM
रादौर नगर पालिका में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित भाजपा परिवार के देवतुल्य कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं रादौर की सरदारी को दोनों हाथ जोड़कर राम-राम की। जनता-जनार्दन ने पहले भी भरपुर आशीर्वाद हमें दिया है। अब एक बार फिर उपस्थित जनों ने हाथ उठाकर भाजपा के चेयरमैन प्रत्याशी श्री रजनीश मेहता जी को अपना आशीर्वाद देने और प्रचंड बहुमत से क्षेत्र में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर टीम हरियाणा के हमारे साथी नॉन-स्टॉप सरकार के कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा जी उपस्थित रहे। #tripleenginesarkar
🙏 ❤️ 👍 33

Comments